Movie prime

ख़त्म हुयी NDA की बैठक, आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद आज भारत की राजधानी दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक संपन्न हो गयी है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा, TDP चीफ चंद्रबाबू नायडू व पवन कल्याण, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी, एनसीपी के प्रफुल पटेल सहित कई बड़े नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बैठक में नयी सरकार का खाका तैयार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दाल यूनाइटेड (JDU) समेत NDA के सभी घटक दलों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। 

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) का एक प्रतिनिधिमंडल आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। बताते चलें कि बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और उनके मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से भी मुलाकात की। वहीं, नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।