बिहार के नए राज्यपाल पहुंचे राबड़ी आवास, लालू परिवार को नए साल की दी बधाई
बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान देर शाम 5:30 बजे राबड़ी आवास पहुंचे। उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नए साल की शुभकामनाएं दी। साथ ही राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर तेजस्वी ने नए साल की बधाई दी। करीब 15 मिनट तक मुलाकात चली।
आज राज्यपाल सीएम नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा भी पहुंचे थे। सीएम की मां परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान UP के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। बिहार के वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल भेजा गया है। खान के रूप में बिहार को 26 साल बाद मुस्लिम राज्यपाल मिला है। इससे पहले मुस्लिम समाज से AR किदवई 1998 तक राज्यपाल थे।