News Haat होली मिलन समारोह में राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा,सम्राट ने लगाया रंग, तेजस्वी ने गाया गाना, नित्यानंद ने की तारीफ

पटना के बांकीपुर क्लब में शुक्रवार 7 मार्च को NEWS HAAT द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राजनीति, व्यापार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी और मिठाईयां भी खिलाईं. NEWS HAAT के डायरेक्ट अमित अग्रवाल, राकेश कुमार और मैनेजिंग एडिटर कन्हैया भेलारी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर और रंग लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम में गायकों ने होली के गानों से ऐसा समा बांधा की सभी झूम उठे. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब कार्यक्रम में पहुंचे तो खुद को गाने से रोक नहीं पाए. उन्होंने गायकों के साथ सुर में सुर मिलते हुए 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले' गाया.
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी समारोह में पहुंचे. उन्होंने होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी होली मिलन समारोह में पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट की हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे. दिलीप जायसवाल ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "सभी के जीवन में हो खुशियों की बौछार. आज पटना स्थित बांकीपुर क्लब में न्यूज हाट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर उपस्थितजनों को रंगों एवं उल्लास के पावन पर्व होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. भाईचारे का संदेश देने वाला यह उत्सव सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए, यही कामना है. होली मिलन समारोह के आनंदपूर्वक वातावरण में आप सभी से प्राप्त स्नेह से मन प्रफुल्लित हो गया."
मंत्री नितिन नवीन ने भी कार्यक्रम की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा "रंगों का ये पावन पर्व सबके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए. आज पटना के बांकीपुर क्लब में न्यूज हाट द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होकर उत्सव की उमंग को साझा किया और सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. भाईचारे और सौहार्द्र का यह पर्व सबके जीवन में खुशियों की नई रंगत भर दे, यही शुभेच्छा है."
मंत्री संतोष कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए
पूर्व मंत्री एवं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी भी कार्यकम में शामिल हुए और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मंत्री संतोष सुमन भी शामिल हुए