Movie prime

मुकेश सहनी पर नीतीश सरकार मेहरबान, Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी, कुछ महीने पहले पिता की हुई थी हत्या

 

वीआईपी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है. गृह विभाग के विशेष सचिव ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को वाई प्लस की सुरक्षा प्रदान की जाती है.

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी की जान के खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने वाई प्लस की सुरक्षा देने की अनुशंसा पिछले महीने ही पुलिस मुख्यालय से की थी, लेकिन अब तक इस पर पुलिस मुख्यालय ने कोई निर्णय नहीं लिया था. जिसको लेकर वीआईपी पार्टी ने चिंता जताई जा रही थी. वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा था कि बिहार सरकार सुरक्षा प्रदान करने में भेदभाव कर रही है जब हमारे नेता की जान के खतरे को देखते हुए गृह विभाग ने वाई प्लस की सुरक्षा नियम अनुसार देने की अनुशंसा की तो सुरक्षा देने में देर क्यों की जा रही है? यह समझ से परे है. हालांकि अब मुकेश सहनी को सुरक्षा दे दी गई है. 

बता दें कि कुछ महीने पहले दरभंगा में मुकेश सहनी के पैतृक गांव में बदमाशों ने उनके पिता की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर खूब सियासत हुई थी. इस घटना के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. हालांकि पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया था कि सूद पर पैसा लेन-देने से संबंधित विवाद में हत्या की गई. इसमें पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस घटना के बाद बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठने लगे थे.

वहीं, अभी कुछ दिन पहले बिहार की राजनीति में चर्चा होने लगी थी कि मुकेश सहनी एनडीए में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा का फोटो लगा दिया था. 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से सोशल मीडिया के प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने की अपील की थी.