नीतीश कुमार ने मांगी माफी, कहा- किसी को अगर मेरे बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्दों को वापस लेता हूं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीते दिन सदन में महिलाओं को लेकर जो बातें कही उसको लेकर बुधवार को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने भारी हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी ने कहा-ऐसे मेंटल मुख्यमंत्री ने पूरे देश में बिहार की भद्द पिटवा दी है. वैसे नीतीश कुमार ने सदन में जाने से पहले कहा कि मैं अपनी निंदा खुद करता हूं, मैं अपनी बात वापस लेता हूं. वैसे सदन की कार्यवाही फिलहाल स्थगित कर दी गयी.
आपको बता दें कि बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार शर्म करो के नारे लगाने शुरू कर दिये. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एक मेंटल सीएम ने पूरे देश में बिहार की भद्द पिटवा दी है. क्या कोई दिमागी तौर पर सही व्यक्ति इस तरह की बातें कह सकता है, जो नीतीश कुमार ने कही है. विजय सिन्हा ने कहा-ऐसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहना बर्दाश्त नहीं है. नीतीश कुमार तत्काल इस्तीफा दें.
वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग महिलाओं की शिक्षा, उन्हें आगे बढ़ाने पर अक्सर जोर देता हूं. महिलाओं के उत्थान के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन किसी को अगर मेरे बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्दों को वापस लेता हूं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मैं अपनी खुद निंदा करता हूं. आज मैं न सिर्फ शर्म महसूस कर रहा हूं, साथ ही दुख भी प्रकट कर रहा हूं.''
दरअसल मंगलवार को सदन में नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोल रहे थे. उसी दौरान उन्होंने 'शादी के बाद रात को क्या होता है' पर बोलना शुरू कर दिया. जिस लहजे में उन्होंने बोला और जिन शब्दों को प्रयोग किया, उसकी तमाम लोग आलोचना कर रहे हैं.