"नीतीश कुमार को डिप्टी प्रधानमंत्री बना देना चाहिए" पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की बड़ी मांग

बक्सर में बिहार बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को डिप्टी प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है।अश्चिनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार लंबे समय तक एनडीए में संयोजक के तौर पर काम किया है। अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे हैं। उन्हें डिप्टी पीएम का दर्जा दे दिया जाए। तो बिहार का धन्य भी होगा और जगजीवन राम के बाद हमें दूसरा उप प्रधानमंत्री मिलेगा। ये हमारी व्यक्तिगत इच्छा है।
वहीं, अश्विनी चौबे के बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की राजनीतिक जोड़ी ने विपक्ष को लकवा ग्रस्त कर दिया है। कौन क्या बोलते हैं, यह मेरा विषयगत संदर्भ नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से मंगलवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव में 30 सीटों पर एनडीए की शानदार जीत हुई है। 174 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए की बढ़त है। राज्य की जनता उम्मीद भरी निगाहों से नीतीश कुमार को देखते हैं। सहयोगियों पार्टियों को इस बात का एहसास है।
