Movie prime

नेतृत्व नीतीश का लेकिन CM फेस..., दिलीप जायसवाल के बयान से सियासी हलचल बढ़ी

 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बयान से हलचल बढ़ गई है। जायसवाल ने कहा कि आगामी चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगा। लेकिन, सीएम फेस के सवाल पर जायसवाल ने कह दिया कि यह संसदीय बोर्ड तय करेगा। हाल ही में सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने भी एनडीए से अपने पिता को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग की थी।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने से पहले एक चैनल से बातचीत में ये बातें कहीं। नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड और एनडीए के पांचों घटक दल मिलकर तय करेंगे। आज ही सीएम चेहरा बनाने के लिए बोल रहे हैं, यह संभव नहीं है। उन्होंने साफ किया कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

नीतीश के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर जायसवाल ने कहा कि कौन राजनीति में कब आएगा और कब जाएगा, इससे लोगों को क्या दिक्कत है। निशांत से विपक्ष के लोगों को इतना खतरा क्यों है। विपक्ष के पास कोई काम नहीं है। बता दें कि बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलें जोरों पर हैं। निशांत भी इन दिनों सक्रिय दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में जेडीयू और एनडीए से अपने पिता नीतीश कुमार को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर दी थी।