तमिलनाडु में नहीं हुई कोई घटना, बीजेपी वालें केवल झूटी अफवाह फैला कर बिहार को बदनाम कर रहे: राबड़ी देवी
Fri, 3 Mar 2023

बिहार के मजदूरों की तमिलनाडु में पिटाई का मामला लगातार गरमाता जा रहा हैं. वहीं इस मामले पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. बीजेपी देश में दंगा फैलाना का काम कर रही है. किसी भी झूटी घटना का अफवाह फैला कर बिहार को बदनाम करना चाहती है.
आपको बता दें कि राबड़ी देवी ने कहा कि तमिलनाडु में किसी तरह की घटना नहीं हुई है. बीजेपी बिहार और बिहार के लोगों को बदनाम करने के लिए लगातार षड्यंत्र करती है. तेजस्वी यादव जो बिहार के डिप्टी सीएम है वहां वे एक कार्यक्रम में गए थे और इसी को लेकर तेजस्वी यादव को बदनाम करने की नियत से बीजेपी वाले हो हल्ला कर रहे हैं.