नीतीश कुमार के सदन में दिए भाषण पर सम्राट चौधरी ने कहा- हमलोगों के साथ थे तो ठीक थे, अब क्या हो गया?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज विधानसभा में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद शायद आपको थोड़ी देर तक यकीन नहीं होगा कि ये शब्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के है. नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि जब पढ़ लेगी लड़की तो जो पुरूष है, जब शादी होती है तो रोज रात में उसके साथ करता है न. उसी में और पैदा हो जाता है. अब नीतीश कुमार के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने तंज किया है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि आप बुजर्ग है, अपनी बातों पर ध्यान दें कि क्या बोल रहे है? नीतीश कुमार ने पूरे बिहार की साढ़े छह करोड़ महिला को शर्मशार किया है. बिहार में मां और बहन नीतीश कुमार की सभा में जाने से अब डरेंगी. नीतीश कुमार को क्या हो गया है? जब तक नीतीश कुमार हमलोगों के साथ थे तब तो आप लोगों से अच्छा बर्ताव कर रहे थे.
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार कि राजद और कांग्रेस पार्टी के साथ जाने के साथ स्थिति गड़बड़ा गई हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने आज जिस तरह से कहा उससे सदन में मौजूद महिला विधायक शर्मशार हो गई. लोकतंत्र में इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं हो सकता.