अरुणाचल प्रदेश : पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, चाउना मीन बने उपमुख्यमंत्री
Jun 13, 2024, 13:12 IST

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज एक बार फिर बीजेपी नेता पेमा खांडू ने शपथ ली। उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में चाउना मीन ने भी शपथ ग्रहण की। इस मौके पर 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और कई अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। इससे एक दिन पहले ही खांडू को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।