Movie prime

बिहार में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, मंच पर दिखेंगे नीतीश और चिराग

 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई आ रहे हैं. 2024 में जीत के लिए जमुई से पीएम मोदी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. इसी मैदान में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती उम्मीदवार हैं.
पीएम मोदी की जमुई में चुनावी सभा को लेकर एनडीए के नेता लगातार बल्लोपुर मैदान का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे थे. बीते मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ सांसद चिराग पासवान, मंत्री सुमित सिंह के साथ जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह भी पहुंचीं थीं. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम राकेश कुमार और एसपी डॉक्टर शौर्य ने भी जायजा लिया था. लगातार जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है
पीएम मोदी 11:10 AM देवघर लैंड करेंगे, उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए 11:50AM खैरा जमुई आगमन और 11:55 AM बजे मंच पर आगमन होगा। उसके बाद 12:00 PM बजे से 12:45 PM बजे तक भाषण और 12: 55 PM मंच से उतरेंगे। 1:00 PM देवघर हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान। 1:40 PM बजे देवघर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे