Movie prime

ममता बनर्जी के बयान पर सियासत, मंत्री प्रेम कुमार ने बताया देश विरोधी बयान

 

नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया था। इस पर पलटवार करते हुए बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि वह सिर्फ अखबारों और खबरों में बने रहने के लिए वह इस तरीके का बयान देती हैं। यह एक अच्छा मौका था, जहां वह बंगाल के बारे में बंगाल के विकास के बारे में चर्चा कर सकती थी। इस प्रक्रिया से हटकर उन्होंने जो अखबार में बने रहने के लिए यह कदम उठाया है, वह उचित नहीं है। इससे वह बंगाल का अहत कर रही हैं। पहले भी नीति आयोग की बैठक होती आई है। सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया जाता है, जो परंपरा पहले से चली आ रही है। उसके लिए कुछ प्रोटोकॉल हैं। इसलिए व्यवस्था के अनुकूल ही चलना चाहिए। लोकतंत्र की मर्यादाएं हैं और नीति आयोग का बहिष्कार करके उन्होंने इसे भंग किया है। उनका हमेशा देश विरोधी बयान आता है, जिससे माहौल खराब होता है। उन्हें इससे बचना चाहिए।

नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए, इसको लेकर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर डिप्टी सीएम गए थे। उन्होंने बिहार की बातों को रखने का काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कई अनेक कार्य थे, जिसकी वजह से वह नहीं जा पाए। कल नवादा में ककोलत जलप्रपात और सीमेंट फैक्ट्री के उद्घाटन का कार्यक्रम था, लेकिन उनके स्वास्थ्य के कारण उसे स्थगित कर दिया गया।

वहीं, झारखंड में कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों से की थी। इसपर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि उनका बयान काफी आपत्तिजनक है। इसके पहले भी देखा गया है कि कांग्रेस के नेता बिहार और बिहारियों के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मैं निंदा करता हूं। उनको अविलंब क्षमा मांगनी चाहिए। बिहार की जनता को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है बिहार की जनता समय आने पर इसका जवाब देगी।