गया के शेरघाटी, बाराचट्टी, गुरुआ, इमामगंज, बोधगया, टेकारी में वोटिंग खत्म, जमुई में सबसे ज्यादा मतदान

बिहार की चार लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। कुल 38 प्रत्याशियों में एक मौजूदा लोकसभा सांसद, एक राज्यसभा सदस्य, एक पूर्व मुख्यमंत्री, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व विधायक भी हैं।
नवादा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों का मतदान का समय समाप्त हो चुका है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण गोविंदपुर और रजौली में वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई।
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय समाप्त हो गया। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इन इलाकों में शाम चार बजे तक ही मतदान होना था। औरंगाबाद जिले के कुटुंबा, रफीगंज जबकि गया जिले के इमामगंज, गुरुआ और टेकारी में मतदान समाप्त हो गया। वहीं औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है।

गया लोकसभा के तीन विधानसभा क्षेत्र शेरघाटी, बाराचट्टी और बोधगया में शाम चार बजे वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इन इलाकों में सुबह सात बजे से चार बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था। अब तक शेरघाटी विधानसभा में 39.86 प्रतिशत, बाराचट्टी विधानसभा में 39.11 प्रतिशत, बोधगया विधानसभा में 46.43 प्रतिशत, गया टाउन विधानसभा में 37.05 प्रतिशत, बेलागंज विधानसभा में 40.5 प्रतिशत और वजीरगंज विधानसभा में 38.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
गया शहर के बूथ नंबर-190 पर पुलिसकर्मी और पोलिंग एजेंट की लापरवाही के कारण करीब आधे घंटे तक वोटिंग प्रभावित हुई। वोटर्स भी परेशान रहे। वोटर्स का कहना था कि मोबाइल लेकर जानेवाले मतदाताओं के साथ पुलिस ने बदसलूकी की। उन्हें मोबाइल घर पर रख कर आने का दबाव बना रहे थे। लोगों का कहना था कि बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकते लेकिन परिसर में तो रख सकते हैं। वहीं खाना खाने के नाम पर आधा घंटे तक वोटिंग बंद रही। कोई सुनने वाला नहीं है। इस पर वहां मौजूद डीएसपी ने कहा कि इसमें दिक्कत क्या है। सब ठीक है। हालांकि जानकारी मिलते ही डीएम त्यागराजन ने तत्काल प्रभाव से वोटिंग शुरू कराने का आदेश दिया है।