Movie prime

बिहार में एक बार फिर पोस्टर वॉर जारी, राजद बोली- मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म, बीजेपी ने कहा-'डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया दसवीं

 

बिहार में पोस्टर वॉर होना कोई नई बात नहीं है. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर पोस्टरों के जरिए हमला करते रहते हैं. इसी के तहत बीजेपी कभी राजद पर तो कभी राजद बीजेपी पर पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधते रहती है. वहीं एक बार फिर इन दोनों राजनीतिक दल के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिला. 

हार्डिंग रोड में दीवार पर दिख रही सियासी राजनीति।

आपको बता दें कि राजद ने पटना के इनकम टैक्स के पास एक पोस्टर लगाया, जिसपर लिखा है-मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म। अब राजद के पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर लिखा- कभी हमारा तो कभी आपका यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार है..। 

इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर आर ब्लॉक चौराहा तक ऐसे पोस्टर बड़ी संख्या में लगाए गए हैं. जहां-जहां राजद का पोस्टर है, वहां-वहां बीजेपी ने भी अपना पोस्टर लगा दिया है. वैसे इस तरह के कई पोस्टर पटना में लगाए गए है. इतना ही नहीं बीजेपी ने एक और पोस्टर लगाया है. जिसमें तेजस्वी यादव को टारगेट किया है और लिखा है 'डिप्टी सीएम इतना तेजस्वी, पास न कर पाया दसवीं.' वहीं भाजपा ने इंडिया गठबंधन को भी अपने निशाने पर लिया है और नारे में लिखा है 'घमंडिया गठबंधन ना नीति ना नीयत ना नेता. परिवारवाद से बनाना दूरी है, फिर एक बार मोदी जरूरी है.' साथ ही बीजेपी ने नीतीश सरकार पर भी हमला करते हुए नारा लिखा है 'दिया न शिक्षा न रोजगार पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार.' 

अब बीजेपी के पोस्टर को लेकर राजद ने भी महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. आरजेडी ने नारा दिया है बहुत सह चुके महंगाई की मार, अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार. वहीं आरजेडी ने अपने पोस्टर वार में गरीबों को भी जगह दी है और नारा लिखा है गरीबों का उपहास किया, मोदी सरकार ने गरीबों को निराश किया.

राजद और भाजपा के बीच शब्दों के जरिए हमला।