Movie prime

पटना में लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है

 

पटना में ईडी की पूछताछ के बाद लालू यादव के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा, 'ना...झुका हूं, ना झुकूंगा। टाइगर अभी जिंदा है।' ये पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय, इनकम टैक्स समेत अलग-अलग जगहों पर निशांत मंडल और संजू कोहली की ओर से लगाए गए हैं।

इन पोस्टर्स के जरिए आरजेडी ये संदेश देने की कोशिश में है कि लालू परिवार किसी के दबाव में झुकने वाला नहीं है। इसमें RSS, पीएमओ, सीबीआई, ईडी को भी दिखाया गया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच एंजेसी बीजेपी और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। बिना किसी वजह से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है।

आरजेडी सुप्रीमो से 4 घंटे तक हुई थी पूछताछ दरअसल, बुधवार को लैंड फॉर जॉब केस में RJD सुप्रीमो लालू यादव से ईडी ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। ED ने पूछा- 'राबड़ी देवी और मीसा भारती को सस्ते में जमीन क्यों बेची गई।' साथ ही ये भी पूछा- 'रजिस्ट्री के बाद संजय राय और उसके परिवार को नौकरी मिली, ऐसा क्यों।'

इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से करीब पूछताछ हुई थी। राबड़ी और तेजप्रताप दोनों से अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई।