Movie prime

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में छठ पूजा की चल रही तैयारी, लालू यादव के घर इस साल भी नहीं होगा महापर्व

 

लोक आस्था का महापर्व छठ केवल पर्व नहीं ये बिहारियों के लिए ख़ुशी है, प्यार है, ये बिहारियों के लिए मोह का धागा है. वैसे सियासी गलियारे की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में छठ की तैयारी चल रही है. नीतीश कुमार की भाभी और बहन सहित परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं. दूसरी ओर लालू परिवार में इस बार भी छठ का आयोजन नहीं हो रहा है. 

पटना: CM नीतीश कुमार ने डूबते हुए सूर्य देवता को दिया अर्घ्य - cm nitish  kumar perform rituals at home on occasion of chhath puja - AajTak

वैसे बता दें छठ राजद प्रमुख लालू यादव के घर काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. लेकिन कुछ सालों से लालू यादव के घर न तो होली और न ही छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. इस बार भी लालू परिवार में राबड़ी देवी के छठ पूजा करने की संभावना नहीं है. सीएम आवास में छठ पूजा की तैयारी हो रही है. जदयू विधान पार्षद संजय गांधी ने बताया कि सीएम के परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं. 

Dainik Bhaskar - Lalu Prasad Yadav के यहां ऐसे होती है छठ पूजा, देखें  Family ALBUM  http://www.bhaskar.com/news-fbo/BIH-PAT-HMU-chhath-puja-5168025-PHO.html |  Facebook