इस दिन पटना आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PMCH शताब्दी समारोह में होंगी शामिल

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का 100 वर्ष पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच का 100 साल पूरा हो जाएगा. इसको लेकर पटना के बापू सभागार में 24 और 25 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 25 फरवरी को 12:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उद्घाटन करेंगी. इस समारोह के अवसर पर डॉक्टरों का बड़ा जुटान होने वाला है.
बिहार एवं देश-विदेश से करीब 3500 पीएमसीएच के पूर्ववर्ती छात्र अपने आने का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. बता दें कि 25 फरवरी 1925 को इंग्लैंड के प्रिंस ऑफ वेल्स ने पीएमसीएच का उद्घाटन किया था. इस शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सवा घंटा समय देंगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बिहार के करीब-करीब सभी मंत्री दो दिनों के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम के संचालन समिति के संयोजक डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल (पूर्व उपकुलपति आर्यभट ज्ञान यूनिवर्सिटी) ने बताया कि इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ-साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी रहेंगे.
डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि समारोह में वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया है. इसमें डॉ. आशीष झा (अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वास्थ्य सलाहकार) कोविड-19 पर भाषण देंगे. इसके वे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ हैं. दूसरे सत्र में अमेरिका के ही मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सलाम अख्तर का व्याख्यान होगा. प्रथम एवं द्वितीय सत्र का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे.
स्वागत समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि सभी डेलीगेट को 11.30 बजे तक बापू सभागार में पहुंच जाना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल छात्रों एवं बॉलीवुड के कलाकारों की ओर से दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.