राष्ट्रपति ने आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर, राष्ट्रपति भवन ने जारी की अधिसूचना
Jan 15, 2025, 21:59 IST

बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बिहार कैडर के आईपीएस शिवदीप लांडे ने पद से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखी थी. इस्तीफा देने से 2 हफ्ते पहले ही उन्हें तिरहुत रेंज से हटाकर पूर्णिया आईजी बनाया गया था. आईजी बनाए जाने के 2 हफ्ते बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल तक सरकारी पद पर सेवाएं देने के बाद मैंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है. अगर मुझसे बतौर सरकारी सेवक कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं. मैं बिहार में ही रहूंगा. आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी. जय हिन्द.’