Movie prime

लोकसभा में राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा-देश को 6 लोगों ने चक्रव्यूह में फंसाया

आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से भाजपा की एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आज देश को 6 लोगों ने मिलकर चक्रव्यूह में फंसा दिया है, जिससे देश महाकाल के गर्त में जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि अभिमन्यु को 6 योद्धाओं ने चक्रव्यूह में फंसाया था। उन्होंने कहा कि उन योद्धाओं के नाम थे द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थामा और शकुनि। राहुल ने वर्तमान समय में इन योद्धाओं की तुलना करते हुए कहा कि आज के चक्रव्यूह में नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोवाल, अंबानी और अडानी हैं। इस बयान के बाद सत्ता पक्ष में हंगामा मच गया और स्पीकर भी नाराज हो गए।

राहुल गांधी ने अपने भाषण को जारी रखते हुए वित्तमंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है, जो कि केवल एक मजाक है। राहुल ने कहा कि यह प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में लागू होगा, जिसका 99% युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "आपने पहले युवाओं की टांग तोड़ दी और अब बैंडेज लगा रहे हैं। आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है, लेकिन बजट में इसकी कोई चर्चा नहीं है। इसके विपरीत, आपने शिक्षा का बजट भी घटा दिया है।"