Movie prime

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राजद ने दुर्योधन से की पीएम मोदी की तुलना, लिखा- नौकरी नहीं दूंगा, विरोध किया तो जेल में डाल दूंगा

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजद ने अपने फेसबुक पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पोस्टर जारी किया है. उस पोस्टर में तेजस्वी यादव की तुलना भगवान श्री कृष्ण से की गई है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना दुर्योधन से की गयी है. इस पोस्टर के साथ ये भी लिखा गया है कि तब के असुर कौन था और अब के असुर कौन हैं.

Lose a little weight', PM Modi tells Bihar Oppn leader Tejashwi Yadav -  India Today

आपको बता दें कि राजद के फेसबुक पर जो पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में कहा गया है कि यह लड़ाई है हर अहंकारी के मिटाने गुमान की, यह लड़ाई है जन-जन के स्वाभिमान की, मां- बहनों की अस्मिता और मान की! तेजस्वी यादव जी आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं! इसके साथ फोटो में लिखा है कि तब के असुर कौन थे और अब के असुर कौन हैं.

May be an image of 3 people, temple and text that says "#arishashtami तबके असुर यह लड़ाई है सम्मान की अबके असुर जो लड़ाई श्रीकृष्ण लड़ें, वही लड़ाई तेजस्वी लड़ रहेहैं! Follow Uson @TeamTejashwi"


राजद ने अपने फेसबुक पर इसके अलावा भी तेजस्वी के कई पोस्टर शेयर किये है. दूसरे पोस्टर में  महाभारत के मामा शकुनी को पासा खेलते हुए दिखाया गया है. इसी पोस्टर में दूसरी तरफ सीबीआई को असुर बताया गया है. पोस्टर में नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर है. 

May be an image of 6 people and text that says "#arihshtami तबके असुर यह लड़ाई है सत्य की अबके असुर CB ENFORCEMENT DIRECTORATE जो लड़ाई श्रीकृष्ण लड़ें, वही लड़ाई तेजस्वी लड़ रहेहैं! Follow Us @TeamTejashwi"

वहीं एक और पोस्टर में तेजस्वी यादव को मोरपंख पगड़ी में देखा जा सकता है. इस पोस्ट में पीएम मोदी को दुर्योधन बताया गया है. पोस्टर में एक तरफ दुर्योधन दुर्योधन को यह कहते दिखाया गया है- सूई की नोक जितनी भूमि तक नहीं दूंगा. दूसरी तरफ पीएम मोदी को कहते दिखाया गया है- नौकरी नहीं दूंगा, विरोध किया तो जेल में डाल दूंगा.

May be an image of 4 people, temple and text that says "#Krihahtam यह लड़ाई है अधिकार की तबके असुर सुई की नोक जितनी भूमी तक नहीं दूंगा अबके असुर नौकरी नहीं दूंगा, विरोध किया तो जेल में डाल दूंगा! जो लड़ाई श्रीकृष्ण लड़ें, वही लड़ाई तेजस्वी लड़ रहेहैं! Follow Us @TeamTejashwi"