Movie prime

RJD ने लगाया पोस्टर, लिखा- 2025 में तेजस्वी आएंगे, पुलिसिया दमन से बिहारवासियों को मुक्ति दिलाएंगे

 

दिल्ली चुनाव के नतीजों से बिहार में एनडीए उत्साहित है. NDA की ओर से बिहार में भी बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है. दिल्ली झांकी है, बिहार बाकी है, जैसी बात कही जा रही है. दरअसल अगला चुनाव विधानसभा का बिहार में है. वहीं दिल्ली चुनाव के नतीजों के बीच पटना में आरजेडी की ओर से जगह-जगह लगे पोस्टर लगे हैं. पोस्टर में लिखा है- 2025 में तेजस्वी आएंगे. 

आरजेडी की ओर से जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर है. यह भी लिखा है कि तेजस्वी पुलिसिया दमन से बिहारवासियों को मुक्ति दिलाएंगे. दरअसल मुजफ्फरपुर के कांटी थाना में हाजत में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. मधुबनी में एक मौलवी की बेरहमी से पिटाई की गई. पुलिस वालों पर पिटाई का आरोप लगा. कुछ पुलिस वाले निलंबित भी हुए. 

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर धरना प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ. पोस्टर के जरिये यह मैसेज भेजा गया है कि पुलिस आम लोगों पर जुर्म कर रही है. पोस्टर में तेजस्वी यादव का एक एक्स पोस्ट है. उसमें लिखा है- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में हैं. उन्हें कुछ पता नहीं कब, क्यों, कैसे, कौन, किस लिए, क्या, सब हो रहा है? 

बता दें कि गृह विभाग नीतीश कुमार के पास है. इसलिए सीएम नीतीश पर हमला किया गया है. पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि भले दिल्ली BJP जीत गई, लेकिन बिहार में दिल्ली जैसा कुछ भी होने नहीं जा रहा है. यहां महागठबंधन की सरकार आएगी और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे.