Movie prime

ED की कार्रवाई पर RJD का पोस्टर वार, बीजेपी बोलीं- बिहार के लोगों का मन नहीं बदलने वाला है

 

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप से हाल ही में ईडी ने पटना में पूछताछ की थी. इसके बाद अब आरजेडी की तरफ से पोस्टर वार कर के विरोधियों को आगाह किया गया है. पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के बारे में लिखा गया है, "टाइगर अभी जिंदा है."

मधुबनी के हरलाखी विधानसभा के आरजेडी नेता निषाद मंडल ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगवाएं हैं. इसमें लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगी है और नीचे लिखा गया है, "ना झुका हूं ना झुकूंगा." बोल्ड अक्षर में लिखा गया है, "टाइगर अभी जिंदा है."

आरजेडी के इस पोस्टर पर अब बिहार में बयानबाजी की राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पोस्टर में लिखा गया है ना झुका हूं ना झुकूंगा, मतलब अभी और लूट लूंगा बिहार को, और भी बर्बाद करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप से ईडी ने लंबी पूछताछ की है. कई भूखंडों की जानकारी लेने की कोशिश ईडी ने की है, लेकिन उसका जवाब ये लोग नहीं दे सके. उसके दूसरे दिन आरजेडी की ओर से यह अजूबा बैनर बिहार के लोगों को चौंका रहा है कि टाइगर अभी जिंदा है. यानी अभी खजाना खाली करना बाकी है.

प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा कि आरजेडी की अभी और दुर्गति होनी बाकी है. इस तरह का पोस्टर-बैनर लगाने से बिहार के लोगों का मन नहीं बदलने वाला है. ऐसे-ऐसे कितने टाइगर चुनाव मैदान में आए लेकिन जनता ने उन सबको धूल चटा दिया. अब तो आरजेडी के टाइगर की ही बारी है. जनता चुनाव की प्रतीक्षा कर रही है.