Movie prime

हज भवन में जदयू की इफ्तार पार्टी, CM नीतीश कुमार सहित JDU के कई नेता पहुंचे

 

पटना के हज भवन में गुरुवार की शाम 5:30 बजे जदयू की ओर से दावते-ए-इफ्तार का आयोजन है। पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी समेत जदयू के कई नेता शामिल हुए हैं।

जदयू के मंत्री अशोक चौधरी इफ्तार में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जदयू हर साल इस तरह का आयोजन करता है ताकि हिंदू-मुस्लिम भाइयों में भाईचारा बना रहे।

इफ्तार पार्टी के जरिए जदयू अपने राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।

रमजान के इस अवसर पर पार्टी के मुस्लिम समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी बड़ी भागीदारी रहेगी। यह आयोजन राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए इफ्तार पार्टियां सियासी मुलाकातों का केंद्र बन रही हैं।

बुधवार को बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के पटना बेली रोड स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी की थी। इसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल हुए थे।

मंत्री जमा खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा था कि, "नीतीश कुमार एक लोकप्रिय नेता हैं। पूरे हिंदुस्तान में उन्हें जाना जाता है। उनका यहां आना भाईचारे और आपसी प्रेम का संदेश देता है।"