Movie prime

सुधाकर सिंह का मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- नीतीश कुमार ‘मोदी फाइड’ वर्जन

 

बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ठीक नही चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के पीएम पद से हटाने के बाद उनके जैसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं सोचना चाहिए. 

Tejashwi called Nitish a BJP agent, not me: RJD MLA Sudhakar Singh | India  News - Times of India

सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ‘मोदी फाइड’ वर्जन हैं. नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाने से अच्छा है कि यहां राष्ट्रपति शासन लग दिया जाए. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को जब पाला बदलना होता है तब वह बिहार के विशेष राज्य के दर्जे का मांग उठा देते हैं. 

इतना ही नहीं सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि 6 महीने से कह रहा हूं.  राज्य में  ना हर खेत पानी पहुंचा ना ही कोई सुविधा, केवल नीतीश कुमार पद में बने रहना चाहते है. उन्होंने कहा कि बिहार पीछे जा रहा है कोई विकास नहीं हो रहा है. 2005 से सत्ता का जो स्थानांतरण हुआ तब से लेकर आज तक का GDP पीछे गया है. नीतीश जी के राज्य में जीडीपी घटा है. हम बिहार के लोग उनके नेतृत्व में पीछे गए है.