Movie prime

कुछ तो बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी : विनोद पांडेय

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे प्रहार किये हैं। विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा राज्य सरकार को गिराने और सत्ता पक्ष को तोड़ने के लिए लगातार साजिशें रच रही है। उन्होंने कहा, "कुछ तो बात है कि हमारी हस्ती मिटती नहीं। यह आशीर्वाद और जनता के समर्थन की ताकत है, जिससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार मजबूती से चल रही है।"

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने भाजपा की चालों को नाकाम बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि राज्य अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चुका है, और आने वाले पांच वर्षों में यहां के जरूरतमंदों को महाजन से उधार लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

भाजपा द्वारा सत्ताधारी दल के विधायकों को तोड़ने के प्रयासों पर प्रतिक्रिया देते हुए पांडेय ने कहा कि कोई भी नेता जनता के समर्थन से ही आगे बढ़ता है। जब-जब पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की गई, झामुमो और मजबूत हुआ। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा अपने नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होगी, क्योंकि राज्य की जनता अब भाजपा की असलियत को समझ चुकी है। विनोद पांडेय ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, जिसे सरकार ने भांप लिया है और इस संबंध में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की गई है।