‘हम चाहते हैं CM नीतीश लंबी उम्र जिएं लेकिन…’, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान
Feb 22, 2025, 11:52 IST

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें लगाई जा रही है. इसी बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत कुमार से तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की तबियत पर आ रहे बयानों पर सवाल किया गया.
इसपर उन्होंने कहा कि पिताजी की तबियत ठीक है, वह 100 प्रतिशत स्वस्थ हैं. बिहार की जनता उन्हें चुनाव में मतदान करके विजयी बनाएं. निशांत कुमार के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रतिक्रिया आई है.
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने शनिवार को एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबी उम्र जिएं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब बीजेपी उन्हें स्वस्थ रहने देगी. जब से मुख्यमंत्री ने बीजेपी से हाथ मिलाया है, हमने उन्हें सार्वजनिक मंचों पर बोलते समय भ्रमित होते देखा है. इसीलिए तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुख्यमंत्री को बीजेपी ने पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है. मुख्यमंत्री को चारों ओर से घेर लिया गया है. अब वे अपने कोई भी फैसले नहीं लेते हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को उनकी (नीतीश कुमार) स्वास्थ्य की चिंता होना स्वाभाविक है चाचा हैं तो भतीजे को चिंता तो होगी ही. अब बिहार की जनता एनडीए सरकार नहीं चाहती, वो बिहार में तेजस्वी यादव चाहती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने काम किया है जो काम करेंगे उसका ऐलान किया है. इसलिए जनता तेजस्वी यादव को अपना आर्शीवाद देगी.

पटना में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत कुमार से सवाल किया गया कि क्या वे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इसपर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से अपील की है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए बहुत विकास किया है. इसलिए चुनाव में एनडीए के समर्थन में आएं और बिहार में 'डबल इंजन की सरकार' बनाएं. नीतीश कुमार दोबारा सीएम बनेंगे तो बिहार तेजी से विकास के पथ पर बढ़ेगा.