Movie prime

धोनी की ब्रांड वैल्यू अब भी बरकरार, 2023-24 में चुकाया 38 करोड़ टैक्स

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू आज भी मजबूत बनी हुई है। कई प्रमुख कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर होने के नाते धोनी की आय में कोई खास गिरावट नहीं आई है। *फॉर्च्यून इंडिया* की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 38 करोड़ रुपये का आयकर जमा किया है।

बताते चलें कि इस सूची में केवल सेलिब्रिटी करदाताओं का उल्लेख किया गया है। धोनी से आगे केवल पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स भरा है। इससे पहले धोनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 करोड़, 2021-22 और 2022-23 में 38 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया था। इस सूची में तीसरे स्थान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है, जबकि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने 23 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स चुकाया है।