भारतीय क्रिकेट टीम के नये बॉलिंग कोच का नाम हुआ फाइनल, जानें

BCCI द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के नये बॉलिंग कोच के नाम की घोषणा कर दी गयी है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम के नये बॉलिंग कोच के रूप में चुना गया है। आगामी 1 सितंबर से मोर्ने मोर्कल का कार्यकाल शुरू होगा। बताते चलें कि 39 वर्षीय मोर्ने मोर्कल साल 2023 वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच के थे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गौरतलब है कि, अपने क्रिकेट करियर में मोर्कल ने 86 टेस्ट, 144 वनडे और 44 T20 मैच खेले हैं। वहीं इससे पहले BCCI ने साल 2027 तक गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया है। हेड कोच गौतम गंभीर के साथ मोर्ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे। लेकिन अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बनने के बाद वे लखनऊ सुपरजायंट्स को अपनी सेवायें नहीं दे सकेंगे।
