Movie prime

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए कर रहे होंगे। 20 टीमों से सुसज्जित यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगा। वर्ल्ड कप के शेड्यूल के साथ दिक्कत यह है कि दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच में केवल एक दिन का अंतर है। सुपर-8 स्टेज को 2 ग्रुप में बांटा गया है। 26 जून को पहले सेमीफाइनल में पहले ग्रुप की टॉप टीम और दूसरे ग्रुप की नंबर-2 टीम भिड़ेंगी। इस मैच के लिए 27 जून को रिजर्व डे रखा गया है। दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाना है। यदि बारिश या किसी अन्य कारण से इस दिन मैच में बाधा आती है तो इसके लिए ICC ने मैच को पूरा करने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया है।

26 जून को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच की बात करें तो यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से शुरू होगा। वहीं भारत के समयानुसार दूसरा सेमीफाइनल मैच रात 8:30 बजे से शुरू होना है। ICC द्वारा सामने आए नए नियमों के मुताबिक दूसरे सेमीफाइनल मैच को हर हालत में 27 जून को खत्म करवाया जाएगा। वहीं 28 जून को टीम ट्रेवल करेंगी और शेड्यूल के अनुसार 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा।