Movie prime

नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की दी सलाह

 

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को कई संदेश दिए. इनमें कई सुझाव और कुछ नसीहतें भी थीं. पीएम मोदी ने नेताओं को गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि हम सारे दिन काम करते हैं और कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान दे देते हैं, उसके बाद सारे दिन टीवी और मीडिया में वो ही चलता है. पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं को बेवजह के बयानों से बचना चाहिए. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में पठान फिल्म को लेकर राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली थी. बीजेपी के कई नेताओं ने बीते दिन भगवा कपड़ों को लेकर नाराजगी जताई थी. उन नेताओं का कहना था कि भगवा रंग हमारे देश की शान है. ये रंग राष्ट्रध्वज में भी मौजूद है. भगवा की बेइज्जती करने की कोशिश की गई तो कोई भी नहीं बचेगा. 

इसके बाद मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने गलत बयानबाजी पर नसीहत दी. उन्होंने कहा कि किसी को भी फिल्मों जैसे अर्थहीन मसले पर गैर जरूरी कमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होने साथ में यह भी कहा कि इस तरह के मामले से जितना बचा जाए उतना ठीक है.

News Hub