Movie prime

रांची को सौगात, 550 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा एलिवेटेड रोड

 

झारखंड की राजधानी रांची को दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. जी हां रांची के रातू रोड में एलिवेटेड रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड एनएचएआइ ने एलिवेटेड रोड से संबंधित सारे मामलों को भारत सरकार के समक्ष क्लियर कर दिया है. भारत सरकार के अधिकारियों को सभी जानकारियों से अवगत करा दिया गया है. इसके बाद भारत सरकार ने एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर सहमति जतायी है. वैसे आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. 

आपको बता दे कि रातू रोड पर नया एलिवेटेड रोड का निर्माण 550 करोड़ रुपये में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि नवंबर में ही इसका टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा. यह एलिवेटेड रोड फोर लेन का होगा. बता दें कि पहले तीन लेन के एलिवेटेड रोड का निर्माण करने पर सहमति बनी थी. बाद में इसे 4 लेन करने पर सहमति बनी. वैसे बता दे एलिवेटेड रोड का निर्माण नागाबाबा खटाल के आगे से होगा, जो रातू रोड मुख्य चौराहा से होते हुए पिस्का मोड़ के आगे तक जाएगा. पिस्का मोड़ चौक से एनएच-23 पर इटकी रोड में आधा किमी आगे तक एलिवेटेड रोड बनेगा.