Movie prime

वैष्णो देवी यात्रा के लिए अब बुकिंग केवल ऑनलाइन

 

वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के बाद अधिकारियों ने सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती के साथ व्यवस्था कड़ी कर दी और मंदिर परिसर में किसी भी तरह की भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदमों की घोषणा की हैं. वहीं भगदड़ के बाद श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है कि यात्रा के लिए बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकेगी. 

माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में अब तक 12 की मौत, जानें- 10 बड़े  अपडेट्स - mata vaishno devi bhawan Stampede 10 big updates of casualty ntc  - AajTak

आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा घायल हो गए. वहीं भगदड़ की घटना पर श्राइन बोर्ड की सफाई भी सामने आई थी. श्राइन बोर्ड ने कहा था  कि तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ 'तीर्थयात्रियों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण हुई.'' श्राइन बोर्ड ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महामारी के मद्देनजर 50 हजार की क्षमता के मुकाबले केवल 35,000 श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी गई थी. फ़िलहाल बोर्ड लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है. 

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/patna-high-court-judges-and-personnel-corona-infected/cid6162547.htm