Movie prime

गौतम अडाणी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

 

दिग्गज भारतीय उद्योगपति और अडाणी समूह के संस्थापक गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी को पछाड़कर उन्होंने ये बुलंदी हासिल की है. शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते अडाणी ग्रुप का बाजार पूंजीकरण रिलायंस से ज्यादा हो गया है. ग्रुप मार्केट कैप के आधार पर अडाणी देश और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. अडाणी का यहां तक पहुंचे का सफर बेहद ही रोमांचक रहा है.

गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में 1002 करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,गौतम अडाणी की संपत्ति पिछले एक साल में 1002 करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,पैंसठ ,700 करोड़ रुपये बढ़ गई है. इस साल अब तक कमाई के मामले में भारतीय अरबपतियों में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन, गौतम अडाणी अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एशिया के सबसे बड़े अमीर मुकेश अंबानी समेत दुनिया के बड़े रईसों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस साल अडाणी की संपत्ति में 52 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. अगर गौतम अडाणी की संपत्ति की बात करें तो 1 साल में गौतम अडाणी की संपत्ति 261 फ़ीसदी बढ़कर ₹5,05,900 करोड़ हो गई है. 

Read more at: https://newshaat.com/top-stories/threatening-email-sent-to-gautam-gambhir-from-pakistan/cid5820476.htm