बिहार की सभी टॉप खबरें एक क्लिक में 

 

पहली खबर- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के साथ-साथ बिहार में भी एमएलसी चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भाजपा और जदयू के बीच पेंच फंसता नजर आ रहा है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में अभी तक भाजपा और जदयू गठबंधन को लेकर कोई स्पष्ट फैसला नहीं लिया गया है। 

दूसरी खबर- बिहार में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है जिससे राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार शनिवार से पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है। बर्फीली हवाओं के कारण बिहार शीतलहर की चपेट में है और मौसम विभाग ने 24 जनवरी के बाद ही इसमें राहत मिलने की उम्मीद जताई है। 

तीसरी खबर- बिहार के मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं उनसे एसवीयू ने पूछताछ की है। एसवीयू के कार्यालय में 5 घंटे तक चली इस पूछताछ में कुलपति ने भी सहयोग किया। बता दें कि एसवीयू ने कुलपति को पहले ही बुलाया था लेकिन वह मेडिकल छुट्टी पर चले गए थे। 

चौथी खबर- बिहार के कई जिलों से लगातार तथाकथित जहरीली शराब के कारण जान गंवाने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। शराबबंदी कानून के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस सिलसिले में अब कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी का शराबबंदी पर बड़ा बयान सामने आया है। प्रतिमा कुमार ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। मीडिया में अपनी बात रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा।  

पांचवी खबर- बिहार में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। भाजपा और मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के बीच जबरदस्त बयानबाजी हो रही है। जहां एक ओर मुकेश सहनी लगातार भाजपा को चुनौती दे रहे हैं कि दम है तो गठबंधन से निकाल दें। वहीं दूसरी ओर भाजपा उनकी बातों का नोटिस ही नहीं ले रही है। भाजपा नेताओं ने मुकेश सहनी को साफ कह दिया कि गीदड़ भभकी देना बंद करें। वहीं एक बार फिर भाजपा ने उन्हें कहा कि यदि गठबंधन में रहना है तो मोदी-मोदी और योगी-योगी कहना होगा।