झारखंड के 'जामताड़ा' में बैठे शातिर ने लगाया बिहारी महिला को चूना 

 

साइबर अपराध के मामले के लिए  झारखंड का जामताड़ा जिला बहुत चर्चित है। यहां शातिर अपराधियों की वजह से जिले की पुलिस आए दिन छापेमारी करती रहती है। साथ ही अक्सर बाहर से भी अधिकारी साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों की तलाश में यहां आते रहते हैं। इस क्रम में दो दिन पूर्व करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में चलाए गए छापेमारी अभियान में 10 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इसमें से एक अपराधी सदाकत अंसारी ने बिहार के समस्तीपुर जिले के नूतन ठाकुर के खाते से छह लाख रुपये की ठगी की थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

नवादा में लोडेड टैंकर पलटा....जख्मी ड्राइवर को छोड़ लोग लूटने लगे सरसों तेल- https://newshaat.com/bihar-local-news/loaded-tanker-overturned-in-nawada-except-the-injured/cid5827924.htm

बता दें, पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से 20 मोबाइल फोन और 39 सिम कार्ड बरामद हुए। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़, दुधानी, रिंगोचिंगो, पतरोडीह और बिस्टुपुर में छापेमारी की गई थी। इस दौरान 10 साइबर अपराधी पांडू मंडल, नरेश मंडल, सुधीर मंडल, सदाकत अंसारी, राहुल मंडल, महताब आलम, लालू यादव, मथुरा दा, खगोन दा और विकास दा को गिरफ्तार किया गया है। सदाकत अंसारी की गिरफ्तारी के बारे में बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है। साइबर अपराधियों के पास जो मोबाइल मिले हैं उसे भी खंगाला जा रहा है ताकि उनके पुराने आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा सके। 

संविधान दिवस के कार्यक्रम का 14 पार्टियों ने किया बहिष्कार- https://newshaat.com/top-stories/14-parties-boycotted-the-program-of-constitution-day/cid5826955.htm