पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने दूसरी बार गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज शनिवार को अपने राज्य वापस लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले गुरुवार को भी गवर्नर धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बंगाल के मौजूदा हालात और कानून-व्यवस्था की स्थिति… Read More »पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने दूसरी बार गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
Jun 19, 2021, 13:58 IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज शनिवार को अपने राज्य वापस लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले गुरुवार को भी गवर्नर धनखड़ ने अमित शाह से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बंगाल के मौजूदा हालात और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हुई है.
आपको बता दें कि धनखड़ ने गुरुवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी. बता दे पश्चिम बंगाल में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर धनखड़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ आमने-सामने हैं.
धनखड़ ने हालांकि कहा कि राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात एक शिष्टाचार मुलाकात थी. धनखड़ ने 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हिंसा प्रभावित राज्य के कई हिस्सों का दौरा किया था और लोगों से बात की थी.
