मुजफ्फरपुर में मानव तस्करों के कब्जे से 19 बच्चे छुड़ाए गए, RPF की टीम 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
आरपीएफ पोस्ट मुजफ्फरपुर ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से 19 किशोरों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। सभी 14-17 वर्ष आयु वर्ग के है। साथ ही चार मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। किशोर खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, किशनंगंज के रहने वाले है। वहीं तस्कर दीपक कुमार खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलदौर पचौत का रहने वाला है। वहीं राहुल कुमार खगड़िया बाजार का रहने वाला है। जबकि, पंचा कुमार भागलपुर के रंगरा थाना के भीमदास टोला का रहने वाला है। साथ ही रॉबिन मरांडी कटिहार के रोतरा थाना क्षेत्र के बलुआ टोला का रहने वाला है। सभी लंबे समय से मानव तस्करी का धंधा कमीशन पर करते है।
आरपीएफ की ओर से बताया गया कि किशोरों के परिजनों को आठ हजार रुपये मासिक भगुतान का झांसा देकर अपने साथ ले जा रहें थे। जिसे पंजाब के लुधियाना, अंबाला और जालंधर के नाश्ता व मिठाई के दुकान में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहें थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि यह अबतक का सबसे बड़ी बरामदगी है।
अबतक मुजफ्फरपुर पोस्ट दो सौ से अधिक किशोरों को मानव तस्कर से मुक्त कराया है। वहीं 50 से अधिक मानव तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहें थे। टीम में दारोगा गोकुलेश पाठक, प्रधान आरक्षी शंभूनाथ साह, आरक्षी एलबी खान, रितेश कुमार व अन्य शामिल थे।