Movie prime

बिहार के सीतामढ़ी में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई मौत

 

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है जहां जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हो गई. परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी. जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी और एक-एक करके 6 लोगों की मौत हो गई.

Sitamarhi poisonous liquor: महापर्व छठ की खुशी मातम में, जहरीली शराब पीने  से 6 लोगों की मौत, जिला प्रशासन में भी हड़कंप

वैसे छठ से एक दिन पहले हुई वारदात से पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव में चारों तरफ छठ महापर्व के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि 6 की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. त्योहार में एक साथ इतने लोगों की मौत से जिला प्रशासन में भी हड़कंप है. जिनके घर वालों की मौत हुई है उनके परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

इस मामले पर सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक एक मृतक की मौत शराब पीने से हुई है ऐसा लगा रहा है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं दो और मृतकों के परिजनों ने शवों को पुलिस के पहुंचने से पहले ही जला दिया था. मौतों पर जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी और संबंधित चौकीदार को निलंबित कर दिया है. मृतकों में सोलमन टोल के राम बाबू राय, विक्रम कुमार, नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार, नरहा कला निवासी अवधेश यादव, महेश यादव का नाम शामिल है. मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल, बाबू नरहर और नरहा कला गांव के रहने वाले थे.