केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केदारनाथ धाम में किए दर्शन, बोले-यहां आकर मिलती है स्वर्ग जैसी अनुभूति

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अपने परिवार के साथ पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए। मांझी ने गर्भगृह में विधिवत रुद्राभिषेक पूजा की और कहा कि इस पावन स्थल पर आकर उन्हें अत्यंत शांति और अलौकिक अनुभूति प्राप्त हुई।
केदारनाथ आगमन के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और केदारसभा ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। बीकेटीसी के मुख्य अधिकारी अनिल ध्यानी ने केंद्रीय मंत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मांझी ने लगभग आधे घंटे तक मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप धाम में हो रहे निर्माण कार्यों ने इसकी दिव्यता और भव्यता को नया आयाम दिया है।

यात्रा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार और बीकेटीसी द्वारा की गई तीर्थ यात्रा व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु सकारात्मक अनुभव लेकर लौट रहे हैं और बाबा केदार के दर्शन से उन्हें स्वर्ग की अनुभूति होती है।
धाम में प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर मंदिर के पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, वेदपाठी यशोधर मैठाणी और स्वयंवर सेमवाल, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी जैसे डीएस भुजवाण और यदुवीर पुष्पवान उपस्थित रहे।
बताते चलें कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। तब से अब तक मात्र 34 दिनों में 8 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि धाम में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है – कभी तेज धूप, तो कभी बारिश और बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है।