रोहतास के एक मकान से निकले 60 गेहुअन सांप, लोगों के उड़े होश
बिहार के रोहतास जिला के एक माकन से 60 सांप के बच्चे मिलने से हड़कंप मच गया है. एक साथ इतनी संख्या में सापों के मिलने के बाद गांव वालों में दहशत है. सभी सांप गेहुअन प्रजाति के बताए जा रहे हैं. सांपों की संख्या इतनी थी कि जिले के तीनों अनुमंडल के वन विभाग की रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू करने के लिए बुलाया गया था.
दरअसल रोहतास जिला के अगरेड़ खुर्द गांव के कृपा नारायण पांडेय के दो मंजिला मकान में परिजनों ने लगभग आधा दर्जन सांप को घर में इधर-उधर चलते देखा. परिजन इससे डर गए और भय से आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर कई सांपों को मार डाला. इसके बाद घर में और सांप दिखने लगे. परिजनों और ग्रामीणों ने इस तरह करीब दो दर्जन सांपों को मार दिया.
इतने सांपो को मारने के बाद भी सांप खत्म नहीं हुए तो इसकी जानकारी प्रशासन को और वन विभाग को दी गई. सूचना पर जिले के तीनों अनुमंडल से वन विभाग की रेस्क्यू टीम गांव में पहुंची. रेस्क्यू टीम ने करीब 30 सांप को पकड़ा. वन विभाग के साथ सांप पकड़ने आए सांप सेवर अमर गुप्ता ने बताया कि फर्श और दीवार की ईंट को तोड़कर करीब 30 सांपों को निकाला गया है. वैसे जिस मकान से सांप मिले है वो कृपा नारायण पांडे के सन् 1955 में बना मकान है. मकान लगभग 70 साल पुराना है और ये दो मंजिला है.