Movie prime

पटना में एक बड़ा नाव हादसा, 50 से ज्यादा लोग थे सवार, 10 अभी भी लापता

 
boat accident

पटना के दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर गंगा नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. नाव पर सवार होकर लगभग 55 लोग चारा लाने गए थे. वापसी के दौरान गंगा पार करते समय नाव बीच गंगा में डूबी गई. जिसमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, 10 अभी भी लापता है. SDRF की टीम उनकी तलाश में लगी हुई है. हादसे वाली जगह से 3 किलोमीटर के दायरे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

50 से ज्यादा लोग सवार थे, 8-10 लापता; तेज बहाव के चलते हुआ हादसा | Patna  Ganga River Boat Accident; Rescue Operation Continue As 12 Still Missing |  Patna News - Dainik Bhaskar

वहीं दानापुर प्रभारी एसडीओ, डीसीएलआर ने बताया कि दाउदपुर के लगभग 55 लोग नाव पर सवार होकर गंगा पार पशुओं का चारा लाने गए थे और घर आते समय नाव डूब गई. जिसमें से चार से पांच लोगों की लापता होने की बात बताई जा रही है. NDRF की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.