बीपीएससी पेपर लीक मामले में बीडीओ जयवर्धन गुप्ता समेत चार लोगों को किया गया गिरफ्तार

बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब कार्रवाई तेज हो गयी है. इतना ही नहीं पटना में आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने ताबड़तोड़ पूछताछ की है. वहीं आर्थिक अपराध की टीम ने बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में लिया था. लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बड़हरा प्रखंड के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता समेत 4 लोगों को गिरफ्तर कर लिया गया.
आपको बता दें कि आर्थिक अपराध की टीम ने जयवर्द्धन गुप्ता जो की प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बड़हरा है उनको गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा नाम डॉ. योगेन्द्र प्र. सिंह का है जो कुंवर सिंह कॉलेज आरा में वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट है. वहीं तीसरा नाम सुशील कुमार सिंह का है जो वर्तमान में कुंवर सिंह कॉलेज आरा में व्याख्याता सह कंट्रोलर है. वहीं चौथा नाम अगम कुमार सहाय का है. जो कुंवर सिंह कॉलेज आरा में व्याख्याता सह सहायक सेंटर सुपरिटेंडेंट हैं. वैसे बता दें आर्थिक अपराध इकाई की टीम इन सभी को कोर्ट में पेश करने वाली है.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/BPSC-paper-leak-BDO-Jaivardhan-Gupta-detained-by-EOU/cid7366503.htm