लालू यादव के लिए कल का दिन अहम, जमानत याचिका पर होगी सुनवाई

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ओर से दायर जमानत याचिका पर कल यानी 22 अप्रैल को सुनवाई होगी. लालू यादव की जमानत को लेकर उनके समर्थकों और परिजनों की नजर हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है. वैसे बता दे बुधवार को सीबीआई ने लालू प्रसाद को जमानत देने का विरोध किया है. सीबीआई ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल कर दिया है.
आपको बता दे कि सीबीआई्र ने दावा किया है कि डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि अभी पूरी नहीं की है. इस कारण आधी सजा काट लेने के आधार पर उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए. जबकि लालू प्रसाद ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उन्होंने इस मामले में 41 महीने जेल में बिता दिए हैं. जबकि सजा की आधी अवधि 30 महीने ही होगी.

बता दे सीबीआई की अदालत ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना लगाया है. इसके खिलाफ लालू यादव ने झारखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल की है और जमानत देने की गुहार लगाई है. आगामी 22 अप्रैल को लालू की जमानत पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.