बिहार के बांका में एक महिला ने अपने देवर का काटा प्राइवेट पार्ट
Jul 1, 2023, 17:18 IST
बिहार के बांका जिले में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने देवर का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया. इस घटना को सुनकर हर कोई हैरान हो गया हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल ये मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. गुरुवार को पीड़ित महिला के पति और बच्चे घर पर नहीं थे. इसी का फायदा उठाकर गांव के ही रिश्ते में लगने वाला देवर छत के रास्ते घर में आ गया और जबरन उस महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. इसके बाद गुस्से में आई महिला ने अपनी इज्जत बचाने के लिए देवर का प्राइवेट पार्ट ब्लेड से काट दिया. इसी बीच मौका पाकर जख्मी युवक वहां से भाग निकला. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फ़िलहाल पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.