Movie prime

DGCA का बड़ा फैसला, Air India के सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की होगी जांच

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 की भयावह दुर्घटना के बाद अब पूरे देश में एयर इंडिया के बेड़े में शामिल सभी बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक जांच की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को घोषणा की कि यह विशेष निरीक्षण प्रक्रिया 15 जून, रविवार से आरंभ होगी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस दुखद घटना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा से जुड़े कई विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, उड़ान से पहले अनेक तकनीकी परीक्षण किए जाएंगे, जिनमें ईंधन मानकों की निगरानी, कैबिन एयर कंप्रेसर की जांच, इलेक्ट्रॉनिक इंजन नियंत्रण प्रणाली की टेस्टिंग, इंजन फ्यूल एक्टुएटर का कार्य, तेल प्रणाली और हाइड्रोलिक प्रणाली की जांच शामिल हैं। टेकऑफ से पूर्व सभी जरूरी संकेतकों की गहराई से समीक्षा करने को भी अनिवार्य किया गया है।

इसके अतिरिक्त, अगले दो सप्ताह के भीतर सभी संबंधित विमानों पर पावर एश्योरेंस टेस्ट और फ्लाइट कंट्रोल प्रणाली की भी पूर्ण जांच की जाएगी।

पिछले दो हफ्तों में बार-बार आईं तकनीकी दिक्कतें
DGCA का कहना है कि पिछले 15 दिनों के दौरान बोइंग ड्रीमलाइनर विमानों में कई तकनीकी खामियां सामने आई हैं। इन सभी खराबियों का तत्काल समाधान निकालना अब आवश्यक हो गया है और इनकी समीक्षा भी तेज़ी से की जाएगी।

AI-171 में दर्दनाक हादसा: 265 में से केवल एक यात्री बचा
यह भीषण दुर्घटना उस समय हुई जब फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही विमान में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई और पायलट ने ATC को "MAYDAY" सिग्नल भेजा, जिसका अर्थ है कि विमान और उसमें सवार यात्रियों की जान खतरे में है। इसके कुछ समय बाद ही विमान बीजे हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। इस हादसे में फ्लाइट के कुल 265 यात्रियों और क्रू सदस्यों में से 241 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केवल एक व्यक्ति को जीवित बचाया जा सका।
 

News Hub