Movie prime

पटना के बाद गया में ट्रेन को लेकर बवाल, बेतहाशा भीड़ के कारण ट्रेन पर ना चढ़ पाने वाले यात्रियों ने की तोड़फोड़

 

बिहार में कालका मेल पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज लोगों ने कालका मेल के एसी कोच का शीशा तोड़ दिया। नाराज लोगों ने इंजन के पास आकर जमकर हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि दरवाजा नहीं खुलने से नाराज होने पर यात्रियों ने हंगामा किया है। बताया जा रहा है कि गया जंक्शन पर भीड़ काफी ज्यादा जुट गई थी।

यहां भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद उसने कालका मेल पर हमला कर दिया। मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही कालका मेल में बेतहाशा भीड़ थी। स्टेशन पर पहले कई यात्री मौजूद थे। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने से लोग नाराज हो गए और ट्रेन पर हमला कर दिया। 

बताया जा रहा है कि स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु मौजूद थे। लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर यात्री आक्रोशित हो गए। जिसके बाद लोगों ने वहां जमकर हंगामा किया और एची कोच का शीशा तोड़ दिया। आक्रोशित लोग इंजन के पास आकर हंगामा करने लगे।

बताया जा रहा है कि काफी देर तक स्टेशन पर हंगामा और बवाल होता रहा। वहां यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही। करीब 45 मिनट तक वहां जमकर बवाल हुआ और फिर बाद में यात्रियों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत करवाया गया।