Movie prime

पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

 

पटना में मंगलवार (07 नवंबर) को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आई. पटना के गोलंबर, आर ब्लॉक और डाक बंगला चौराहा पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं  को वहां से हटाने के लिए पुलिस द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया. आंगनबाड़ी सेविकाएं विधानसभा घेराव करने के लिए निकली थीं. अपनी मांगों को लेकर डेढ़-दो महीने से ये लोग हड़ताल पर हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. 

Anganwadi workers Protest : 'हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं', पटना में आंगनबाड़ी  सेविका का हल्लाबोल, कहा- 'ये कैसी सरकार है?', bihar-anganwadi -workers-protest-in-patna ...

वैसे प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि ''हम लोग डेढ़ महीने से हड़ताल पर हैं, लेकिन बिहार सरकार हमारी एक नहीं सुन रही है. पुलिस ने आज हम लोगों पर लाठीचार्ज किया. आंसू गैस छोड़े. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. हमारी मांगों को सुनने के बजाय हम पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. ये कैसी सरकार है?

 बता दें आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि तेजस्वी यादव ने चुनाव के समय कहा था कि उनकी सरकार आने पर बिहार की सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा. सरकार बन जाने के बाद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया. अब किसी के झूठे वादे और बहकावे में नहीं आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की बात नहीं मानी जाएगी हम लोग इस तरह प्रदर्शन करते रहेंगे.

Patna Lathicharge on Anganwadi Sevika Demands from Tejashwi Yadav Vidhan Sabha Gherao Water Cannons ANN Anganwadi Sevika: पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का विधानसभा घेराव, वाटर कैनन से छोड़ा गया पानी, तेजस्वी पर लगाया ये आरोप