Movie prime

अस्ताचलगामी सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य, चैती छठ का तीसरे दिन सूर्यास्त का समय देखें

 

चैती छठ का आज तीसरा दिन है। लोक आस्था के महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कल यानि 4 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिन का महापर्व खत्म होगा।

पूजा के लिए शहर में 41 गंगा घाट और 7 तालाबों को तैयार किया गया है। व्रतियों-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट के पास पेयजल, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, हेल्प डेस्क और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे से लगाए गए हैं।

ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि इस व्रत को करने से परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी आयु और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है। यह व्रत जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। उन्होंने बताया कि संध्या अर्घ्य अप्रैल गुरुवार को शाम 6:40 बजे होगा व अगले दिन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य सुबह 6:08 बजे किया जाएगा।

पहले दिन नहाय-खाय मनाया जाता है और दूसरे दिन खरना करते हैं। सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ के खरना के दिन छठव्रती गुड और चीनी से बने खीर का सेवन करते हैं। इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है जो उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही समाप्त होता है।