Movie prime

महंगाई की मार जारी: रसोई गैस सिलेंडर हुआ 50 रुपये महंगा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी बोले- करेंगे समीक्षा

पेट्रोल और डीज़ल के बाद अब एलपीजी उपभोक्ताओं को भी महंगाई का एक और झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इससे आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।

नई दरों के अनुसार, दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर अब 853 रुपये में मिलेगा, जो पहले 803 रुपये में उपलब्ध था। इसी तरह लखनऊ में इसकी कीमत 890.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये हो गई है।

उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये की वृद्धि की गई है। पहले यह सिलेंडर 503 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर 553 रुपये हो गई है।

कीमतों में बढ़ोतरी के सवाल पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले समय में इस फैसले की समीक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में नवरात्रि के दौरान सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 41 से 45 रुपये तक की कटौती की थी, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई थी। अब घरेलू गैस की कीमतों में इज़ाफा करके सरकार ने आम उपभोक्ताओं की चिंता बढ़ा दी है।