रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर रेड, 500 से अधिक जवानों ने चारों तरफ से घेरा, 3 लाख कैश जब्त

दानापुर के राजद विधायक और लालू परिवार के करीबी बाहुबली रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार को STF और पटना पुलिस ने एक साथ रेड मारी है। विधायक के घर-ऑफिस को 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने घेर लिया है। सिटी एसपी सरथ आरएस ने बताया कि 6 से 7 लोगों ने शिकायत की थी। इसके बाद पटना पुलिस ने FIR दर्ज की थी। कोर्ट के आदेश पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस की टीम एक साथ कोथवा स्थित आवास, कार्यालय, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। इसमें बिहटा और नौबतपुर में रेड खत्म हो गई है। हालांकि, कोथवा के चार ठिकानों और गोला रोड स्थित महाजन मेंशन में छापेमारी चल रही है। आर्म्स डिटेक्टर से घर की तलाशी की जा रही है।
अब तक छापेमारी में लगभग 3 लाख कैश, पुराने स्टांप पेपर, जमीन के कागजात समेत अहम कागजात बरामद किए गए हैं।

छापेमारी की कार्रवाई सिटी एसपी सरथ आर एस के नेतृत्व में की जा रही। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बड़ी संख्या में एसटीएफ के जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि रीतलाल के कोथवा स्थित आवास पर आर्म्स डिटेक्टर से पूरे तलाशी की गई। हालांकि, किसी हथियार के होने की बात सामने नहीं आई है।